WELCOME TO HAR SAHAI MAHAVIDYALAYA

  प्राचार्य सन्देश

महाविद्यालय के गुरुजन आपके पथ प्रदर्शक हैं तथा आपको प्रेरणा , परामर्श और प्रोत्साहन देने हेतु सदैव सन्नद्ध हैं । वर्ष १९७२ में संस्थापित हरसहाय महाविद्यालय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उच्चादर्शों से अनुप्राणित यह महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के सोपोनो पर अग्रसर होता हुआ वर्ष १९९९ में स्नात्कोत्तर एवं जीव विज्ञान तथा गणित दोनों संवर्गो में बी ० एस ० सी ० कक्षाओ की शासन द्वारा मान्यता प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित हुआ । इस महाविद्यालय को विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर रखने की आकांक्षा रखते हैं । हमारा प्रयास होगा कि स्नात्कोत्तर स्तर पर अन्य विषयो के शिक्षण की भी व्यवस्था इस महाविद्यालय में हो । विज्ञान और तकनीकी के इस युग में तकनीकी शिक्षा की भी व्यवस्था राष्ट्र और समाज की प्रगति का मेरुदण्ड हैं अतः इस दिशा में भी हम सतत प्रयत्न्शील रहेगा । हमारा यह भी प्रयास होगा की महाविद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा की भी मान्यता प्राप्त हो ताकि छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके । शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दृष्टि से महाविद्यालय में संगोष्ठी परिसंवाद एवं समूहिकचर्चा आदि का आयोजन किया जाता हैं तथा ट्रयूटोरिअल के माध्यम से छात्रों के प्रश्नो , शंकाओ तथा कठिनाइयों का निवारण किया जाता हैं । विषय परिषदो का सम्यक , गठन भी किया जाता हैं | विषय परिषदो का सम्यक , गठन भी किया जाता हैं ताकि शैक्षिक गतिविधियों को अधिकाधिक स्तरीय स्वरुप प्रदान किया जा सके । इनका उद्देश्य छात्रों को ज्ञानार्जन की प्रेरणा प्रदान करना हैं । ताकि नक़ल जैसी दुष्टप्रत्तियो का उन्मूलन किया जा सके । इनका उद्देश्य छात्रों को ज्ञानार्जन की प्रेरणा प्रदान करना हैं । ताकि नक़ल जैसी दुष्टप्रत्तियो का उन्मूलन किया जा सके । मै छात्रों का आह्वाहन करता हूँ कि वे कक्षाओ में उपस्तिथि के प्रति सजग रहे । शुल्क मुक्ति तथा छात्रव्रत्ति आदि के लाभ प्राप्त करने हेतु कक्षाओ में सम्यक उपस्थिति अनिवार्य हैं | विवेकानन्द और गांधी के जीवन में आत्मसात करने की महती आवश्यकता हैं । यह महाविद्यालय न केवल शिक्षा की दृष्टि से अपितु क्रीड़ा , सेवा भावना और गांधी के अन्य उत्तम गुणों की दृष्टि से भी आपको जीवन के सर्वागीण विकास के अवसर उपलब्ध कराता हैं आप इन सभी अवसरों का लाभ उठाये और प्रगति की ओर अग्रसर हो , यही कामना हैं |

  

शुभेच्छु

प्रो० अमर श्रीवास्तव

प्राचार्य


website:- harsahaipgcollege.com

                    

Back>>