WELCOME TO HAR SAHAI MAHAVIDYALAYA

 प्रवेश प्रक्रिया

महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित शैक्षिक कलेण्डर के आधार पर 25 जून से प्रारम्भ हो जाती है। सभी संकायों के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रवेश फार्म भरकर तथा प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न कर पूर्व निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा करता होता है तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह मे वरीयता सूची प्रकाशित कर दी जाती है। तदोपरान्त छात्र अपने मूल प्रमाण प़त्रों के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होतें हैं। तदोपरान्त प्रवेश समिति की संस्तुति के आधार पर प्रवेश दिये जाते हैं । बी0 एड0 संकाय मे प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होते हैं।  


                      संस्था में संचालित विभिन्न संकायों का विवरण
1- वाणिज्य संकाय B.Com. I,II,III वर्ष कुल स्वीकृत सीटें 240
M.Com पूर्वाद्ध एवं उत्तरार्थ कुल स्वीकृत सीटें 120
अनुदानित   स्ववित्त पोषित
2- विज्ञान संकाय B.Sc. I,II,III वर्ष
गणित कुल स्वीकृत सीटें 300
जीव विज्ञान कुल स्वीकृत सीटें 120
स्ववित्त पोषित
3- बी०एड० कुल स्वीकृत सीटें 100 स्ववित्त पोषित
4- कंप्यूटर शिक्षा कुल स्वीकृत सीटें 30 स्ववित्त पोषित
5- शारीरिक शिक्षा कुल स्वीकृत सीटें 30 स्ववित्त पोषित

प्रवेश के सामान्य नियम
1- पहले आओ पहले पाओ के आधार पर एडमिशन होगा I B.Sc. एवं B.Com में सामान्य केटेगरी एवं ओबीसी हेतु 45 प्रतिशत से अधिक अंक एवं एस०सी० केटेगरी के लिए 40 प्रतिशत से अधिक अंक में इण्टर से उत्तीर्ण होना चाहिए I
    a- पूर्व परीक्षा की अंकतालिका की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
    b- पूर्व संस्था के प्राचार्य द्धारा प्रदत्त मूल प्रमाण पत्र
    c- स्थानान्तरण / माइग्रेशन का मूल प्रमाण पत्र
    d- जाती प्रमाण पत्र
    e- पासपोर्ट साइज 3 फोटो
    f- मोबाइल नम्बर
    g- आधार कार्ड की स्वयं सत्यापित छायाप्रति
2- यदि आपके डाटा एंट्री में या अपने नम्बर भरनें में अर्थात पूर्णांक एवं प्राप्तांक भरने में गलती होती है तो इस गलती के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा तथा उसे प्रवेश नहीं दिया जायेगा I
3- यदि तीन दिन के अन्दर प्रवेश शुल्क बैंक में जमा नहीं करते तो आपका प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा Iजिसकी जिम्मेदारी छात्र / छात्रा की स्वयं होगी I
4- सत्र 2023-24 में महाविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी महाविद्यालय की वेबसाईट पर मिलेगी एवं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर आपको मेसेज के रूप में प्राप्त होगी I
5- ऑनलाइन छात्रवृत्ति का फार्म भरने में विद्यार्थी यदि कोई त्रुटी करता है तो इस त्रुटी का वह स्वयं जिम्मेदार होगा न की महाविद्यालय I  

हर सहाय महाविद्यालय, कानपुर प्रवेश 2023-24

विषय चयन से सम्बन्धित निर्देश

  • नई शिक्षा नीति के अनुसार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु आवेदक को सर्व प्रथम संकाय का चयन करना होगा I यह संकाय विधार्थी का अपना संकाय कहलायेगा I
  • तत्पश्चात दो मुख्य विषय अपने संकाय से होंगे तथा तीसरा मुख्य विषय अपने या अन्य संकाय से हो सकता है I
  • एक गौण (Minor) विषय का चयन किसी अन्य संकाय से ही करना होगा I
  • उपरोक्त के अतिरिक्त प्रत्येक विधार्थी को एक सह पाठ्यक्रम (प्रति सेमेस्टर एक पाठ्यक्रम) तथा एक कौशल (वोकेशनल) विकास पाठ्यक्रम (प्रति सेमेस्टर एक पाठ्यक्रम) का चयन करना होगा I उपरोक्तानुसार प्रतेक आवेदक को 3 मुख्य (Major) विषय 01 गौण (Minor) विषय एक सह-पाठ्यक्रम विषय तथा एक वोकेशनल पाठ्यक्रम विषय कुल 06 विषयों का चयन करना होगा