Welcome to Har Sahai Degree College Kanpur
आज यह विशाल संस्था मुन्शी हर सहाय जी के त्याग, तपस्या, लगन तथा सतत् प्रयत्न का फल है। इस विशाल संस्था का बीजारोपण सन् 1928 में एक छोटे कमरे से बहुत सी आशायें लेकर तलाक मोहाल में हुआ था।
महाविद्यालय एवं इण्टर कालेज के सर्वाधिक हित चिन्तक के रूप में डॉ0 कैलाश चन्द्र दरबारी ने सचिव हरसहाय जगदम्बा सहाय ट्रस्ट का पद भार ग्रहण किया तब ट्रस्ट के कार्यों में और तीव्रता आई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। आपके नेतृत्व में डिग्री कालेज एक विशाल महाविद्यालय के रूप में परिवर्तित हो गया।
OUR COLLEGE INSTRUCTION
१-कॉलेज से खरीदा गया फॉर्म केवल उसी विद्यार्थी एवं कक्षा के लिये मान्य होगा !
२-विद्यार्थी के मोबाइल पर SMS आने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा !
३ - विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में आने पर विद्यार्थी के मोबाइल पर SMS भेज दिया जायेगा ! जिसकी लिस्ट वेबसाइट में अपडेट करा दीं जायेंगी !
४-मेरिट लिस्ट में नाम आने पर विद्यार्थी अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कापी एवं शिक्षा योगिता क़ी कॉपी डुप्लीकेट एवं ओरिजिनल कॉपी कॉलेज से प्रमाणित करानी होगी !
५- विद्यार्थी को कॉलेज के द्वारा वेरिफिकेशन के बाद, बैंक चालान को ऑनलाइन वेबसाइट से निकाला जा सकता हैं ! जिसकी सुचना sms से दी जायेगी
६- बैंक चालान बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जमा करा सकते हैं !
७-बैंक चालान में दिये गये अकाउंट नंबर पर मोबाइल बैंकिंग एवं ऑनलाइन बैंकिंग से शुल्क जमा करा सकते हैं !
८- चालान जमा करने के बाद वेबसाइट पर Insert Transaction Id ऑप्सन पर चालान का विवरण देना होगा !
नोट- शिक्षा योग्यता एवं गलत जानकारी पर मेरिट लिस्ट से नाम हटा दिया जायेगा एवं एडमिशन भी निरस्त कर दिया जायेगा !
प्रवेश प्रक्रिया
महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित शैक्षिक कलेण्डर के आधार पर 25 जून से प्रारम्भ हो जाती है। सभी संकायों के प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रवेश फार्म भरकर तथा प्रमाण पत्रों की छाया प्रति संलग्न कर पूर्व निर्धारित तिथि तक कार्यालय में जमा करता होता है तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह मे वरीयता सूची प्रकाशित कर दी जाती है। तदोपरान्त छात्र अपने मूल प्रमाण प़त्रों के साथ प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत होतें हैं। तदोपरान्त प्रवेश समिति की संस्तुति के आधार पर प्रवेश दिये जाते हैं । बी0 एड0 संकाय मे प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होते हैं।
|
|