WELCOME TO HAR SAHAI MAHAVIDYALAYA

महाविद्यालय का संक्षिप्त इतिहास

महाविद्यालय में इस समय मुख्य रूप से वाणिज्य  तथा विज्ञान संकाय एवं  कम्प्यूटर कक्षाएँ संचालित हैं । परास्नातक एम० काम० की शिक्षा वाणिज्य संकाय में चल रही हैं |   शिक्षा संकाय में बी० एड०  एक वर्षीय शिक्षा प्रदान की जाती हैं  जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा १०० स्थान स्वीकृत हैं 
संस्था में छात्र -छात्राओ की संख्या लगभग २००० हैं । शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों की संख्या  ५० से अधिक हैं । बालक -बालिकाएं सह शिक्षा पद्धति  से शिक्षा ग्रहण करते हैं । महाविद्यालय में खुला क्रीड़ास्थल हैं जहाँ फुटबॉल , क्रिकेट  बालीबाल , बास्केटबाल के खेलने की वयवस्था हैं । टेबल टेनिस जैसे इन्डोर खेलो की भी वयवस्था हैं जहाँ प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षक अंर्तमहाविद्यालयी  तथा  अंर्तविश्वविद्यालयी स्तर  की प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण     देते  हैं  । महाविद्यालय में बालक  बालिकाओ हेतु अध्ययन कक्ष से सुसज्जित व्रहद  पुस्तकालय हैं जिसमे सभी विषयो की पुस्तको का प्रचुर भण्डार हैं । समाचार पत्र , पिरियोडीकल्स जनरल  भी  प्रयाप्त मात्रा में उपदलब्ध हैं पुस्तकालय को कम्प्यूटरीकृत करने की योजना प्रगति पर हैं | महाविद्यालय में एन० एस० एस०  जैसे छात्रोपयोगी कार्यक्रम संचालित हैं जिनमे छात्र /छात्राये भाग लेकर लाभविन्त होते हैं राष्ट्रीय तथा राज्य प्रशासन द्वारा स्वीकृत विविध छात्रवृत्तियों के अतिरिक्त न्यास द्वारा भी बालक -बालिकाओ को योग्यता तथा परीक्षाफल के आधार पर छात्रवृत्तियां  प्रदान की  जाती हैं । महाविद्यालय में अनुशासन उत्कृष्ट हैं परीक्षाफल सदैव उच्च स्तरीय होता हैं । छात्र /छात्राओ के  सभी समस्याओ के तत्काल निदान हेतु वरिष्ठ शिक्षको की एक समिति हैं | इस  प्रकार मुंशी हर सहाय जी  द्वारा रोपित एक लघु पौधा २०१४ -१५ तक पहुँचते -  पहुँचते  एक पूर्ण विकसित महाविद्यालय का स्वरुप ग्रहण  कर  चूका  हैं  जिसकी  सुगन्ध  पुष्प तथा फल के रूप प्रदेश तथा देश में बिखर रही हैं ।  भविष्य में  इसकी   सुगंद  दिन  प्रतिदिन  फैले | यह पूरे न्यास तथा विद्यालयी परिवार की मनोकामना हैं ।

प्रबन्धक  समिति
हरसहाय  महाविद्यालय

 

Back>>